दमक्षेसां. केंद्र में स्वछता पखवाड़े के अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा केंद्र परिसर की सफाई
'दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर' में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 16 से 30 सितम्बर के दौरान 'स्वच्छता पखवाड़े' का आयोजन किया गया है। इसी उपलक्ष्य में आज दिनांक १८ सितम्बर 2018 को दमक्षेसां. केंद्र परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मिलकर साफसफाई की। इस समय केंद्र के सभी कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। तथा सभीने स्वच्छता अभियान में बढचढकर हिस्सा लिया। “केंद्र का परिसर हमेशाही स्वच्छ रखना है, यह निरंतर चलनेवाली प्रक्रिया है, स्वच्छता पखवाडा केवल जनजागृति के लिए है। इसीलिए सम्पूर्ण परिसर हमेशा स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है,” ऐसे विचार इस अवसर पर केंद्र निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर इन्होने व्यक्त किये।
MORE PHOTOS AVAILABLE IN PHOTO GALLERY
.jpeg)
.jpeg)
MORE PHOTOS AVAILABLE IN PHOTO GALLERY